प्राथमिकता के साथ कोविड मरीजों को किया जाए अस्पताल में भर्ती 

प्राथमिकता के साथ कोविड मरीजों को किया जाए अस्पताल में भर्ती 
Spread the love

चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत कोविड रोगियों की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत संक्रमित होने वाले प्रकरणों की सूचना इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में प्राप्त होती है, जहां से चिकित्सकों के द्वारा मरीजों से बातचीत करने के उपरांत यह सुनिश्चित किया जाता है कि किन मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता है तथा किन्हें होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है के संबंध में शासन द्वारा सम्यक विचारोंपरान्त राजकीय अस्पताल सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पताल में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत कोविड रोगियों की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

error: Content is protected !!