चित्रकूट : शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में रविवार को यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा बेड़ी पुलिया बांदा रोड, बस स्टैण्ड कर्वी में यातायात नियमों का पालन न करने वाले दो पहिया व चार वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट/सीटबेल्ट, तीन सवारी, काली फिल्म, हेडफोन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए। चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन में लगी काली फिल्म को निकलवाया गया एवं ड्राइविंग के दौरान हेडफोन/मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गयी। यातायात प्रभारी द्वारा ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित रूट पर ही रिक्शा चलाने के लिए एवं कर्वी शहर में निर्धारित किये गये स्टैण्ड पर ही रिक्शा खड़ा करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि रिक्शा में ओवरलोड सवारी न बैठाये, सवारी उतारते व चढ़ाते समय हमेशा रिक्शा सड़क के किनारे ही खड़ा करें। रेलवे स्टेशन गेट के बाहर रिक्शा चालकों को निर्देश दिये गये कि कोई भी रिक्शा/टैम्पो गेट पर न लगाए तथा सवारियों से निर्धारित किराया ही लें, जिससे कि विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो। यातायात प्रभारी ने समस्त वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। चेकिंग के दौरान 48 वाहनों से 52000 रूपये का पेण्डिंग ई-चालान किया गया।