कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए कराएं वैक्सीनेशन 

कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए कराएं वैक्सीनेशन 
Spread the love

चित्रकूट : ‌कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा लगातार वैक्सीनेशन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने ग्राम पंचायत भरथौल और एवं ग्राम पंचायत दुगवां के वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भरथौल ग्राम के प्रधान राजकुमार एवं ग्राम पंचायत दुगवां के प्रधान बृजेश कुमार गर्ग को जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने गांव में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं एवं सेकंड डोज को अधिक से अधिक लगवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन बालक-बालिकाओं की उम्र 15 से 18 वर्ष हो चुकी है, का भी वैक्सीनेशन कराया जाए। जिससे कि सरकार की मंशानुरूप कार्य पूर्ण हो सके एवं संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम से कहा कि आप घर-घर में जाकर वैक्सीनेशन करें। जिससे कि कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!