चित्रकूट: आज फिर मिले 22 कोरोना मरीज, कुल संख्या हुई 91

चित्रकूट: आज फिर मिले 22 कोरोना मरीज, कुल संख्या हुई 91
Spread the love

चित्रकूट। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में 22 नए मरीज मिले हैं। इस तरह कुल मरीजों की संख्या 91 हो चुकी है। आज 3 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि आज आरटीपीसीआर जांच 426, एंटीजन जांच 530, टूर्नाट से 0, कुल जांच 956 हुई। जिसमें आज आरटीपीसीआर से धनात्मक केसों की संख्या 20, एंटीजन से धनात्मक केसों की संख्या 02, टू्नांट से धनात्मक केसों की संख्या 0, कुल धनात्मक केस 91 हैं। डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 03 है।

error: Content is protected !!