चित्रकूट: कामदगिरि स्वच्छता समिति के तत्वावधान में रविवार को यूपी-एमपी बॉर्डर पर शनिदेव मंदिर के पास सफाई अभियान चलाया गया।
समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने बताया कि यह अभियान जन सहयोग के माध्यम से हर रविवार सुबह 9ः00 बजे से परिक्रमा मार्ग से चालू होगा। इस अभियान का लक्ष्य पांच किलोमीटर परिक्रमा मार्ग की सफाई करना व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। निरंतर जन सहयोग के माध्यम से यह अभियान चलता रहेगा। बताया कि सफाई अभियान में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा। मध्य प्रदेश क्षेत्र के स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह की टीम ने कचरा इकठ्ठा कर पहाड़ से बाहर किया। इस सफाई अभियान में महामंत्री शंकर प्रसाद यादव, अंजू वर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, विनोद वर्मा, अजय यादव, संदीप शुक्ला, दिलीप कुमार, सीताराम, राजकुमार, राजाराम, राधेश्याम, राजेश, श्रवण, सोनू, शारदा प्रसाद, रमेश आदि ने सहयोग किया।