चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की उपस्थिति में गुरुवार को सभी विकास खंडों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव नजदीक है। इसको देखते हुए जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाए। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण पर जोर दिया जाए। गांववार सूची में यह भी देख लें कि लोगों को वैक्सीन लग गई है लेकिन पोर्टल पर फीड नहीं हुई तो फीड कराएं। अभी तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 95 फीसदी लोगों को टीकाकरण की प्रथम डोज लगी है। सेकंड डोज पर भी फोकस करने की जरूरत है। डीएम ने कहा कि टीकाकरण की गति बहुत ही धीमी है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए कि सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दें कि राशन वितरण के समय वैक्सीन लगवाने में मदद करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन मुख्य सचिव द्वारा वैक्सीनेशन की समीक्षा की जा रही है। कहा कि जनपद में सबसे ज्यादा सेकंड डोज पर कमी है। संयुक्त विकास आयुक्त बांदा रमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि सभी लोग वैक्सीनेशन में सहयोग करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति न छूटे, इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण, उप जिलाधिकारी पूजा यादव, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव रंजन मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी बीके महान आदि अधिकारी व ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।