चित्रकूट: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रचार-प्रसार के लिए चलाई जा रही मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस गुरुवार को चित्रकूट जनपद में पहुंची। जहां इसका स्वागत स्काउट गाइड, एनसीसी व जनपद स्तरीय अधिकारियों ने किया तथा चित्रकूट इंटर कॉलेज के शिक्षक लालमन द्वारा कठपुतली नृत्य के द्वारा मतदाता जागरूकता आधारित एकांकी व गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कुँवर बहादुर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वँदिता श्रीवास्तव ने जनपद भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर जागरूकता एक्सप्रेस को रवाना किया।
जागरूकता एक्सप्रेस के द्वारा लोगों को जानकारी दी गई कि जनपद में दोनों विधानसभाओं के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है, इस दिन जनपद के सभी मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। यह एक्सप्रेस कलेक्ट्रेट से होकर जिला मुख्यालय के मुख्य स्थलों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों में प्रचार-प्रसार करते हुए कृषक इंटर कॉलेज भौरी से होते हुए मऊ पहुंची। वहां भी मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया गया। इसके बाद मऊ तहसील प्रांगण में भी कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया गया। इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ एस कुरील, तहसीलदार मऊ शशिकांत मणि आदि मौजूद रहे। यह मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जनपद के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर जागरूक करते हुए राजापुर तहसील से होते हुए जनपद कौशांबी के लिए रवाना हो गई। जागरूकता एक्सप्रेस को जनपद में भ्रमण करने में जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल ऑफीसर स्वीप बलिराज राम, स्वीप आईकॉन मइयादीन पटेल, जिला सचिव स्काउट सुरेश प्रसाद सहित स्काउट संस्था जुड़े मोहनलाल दीन, आराधना सिंह, शहनाज बानो, अनु रंजना सिंह, अमित सिंह, अनिल सिंह, श्याम बिहारी सिंह, जानकीशरण, प्रमोद पाल व कुंवर सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।