चुनाव संबंधी कार्यों के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नामित

Spread the love

चित्रकूट। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जानकारी दी है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराने एवं निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों को समय से सुनिश्चित करने हेतु नोडल/ सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

    मतदान कार्मिकों/ मतगणना कार्मिकों, सेक्टर- जोनल मजिस्ट्रेट्स, माइक्रो प्रेक्षकों एवं स्टेशनरी आदि के वितरण एवं वापसी हेतु कार्मिकों की नियुक्ति का कार्य एवं मतदान मतगणना कार्मिकों माइक्रो प्रेक्षक का प्रशिक्षण तथा समस्त व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी हैं। सहायक नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हैं। ईवीएम व्यवस्था तथा मास्टर ट्रेनर्स प्रचार प्रसार व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे हैं। सहायक नोडल अधिकारी उपनिदेशक कृषि, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं लेखाकार ए आर कोऑपरेटिव हैं। हल्के तथा भारी वाहनों की व्यवस्था एवं रूट चार्ट की तैयारी का कार्य तथा ईईएम हेतु वीवीटी, एसएसटी एफएसटी के वाहनों के जीपीएस का लगवाया जाना एवं निर्वाचन समाप्ति के बाद लाग बुक जमा कराना तथा वाहन भाड़े के भुगतान हेतु नियमानुसार कार्यवाही करना अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों के स्वामियों के बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति आदि की व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर उपजिलाधिकारी हैं। सहायक नोडल अधिकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी हैं। लेखन सामग्री निर्वाचन सामग्री तथा प्रपत्रो आदि की व्यवस्था के नोडल अधिकारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हैं। सहायक नोडल अधिकारी चकबंदी अधिकारी मानिकपुर व सहायक चकबंदी अधिकारी पहाड़ी हैं। एमसीसी-71 को लागू करने के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, डिप्टी कलेक्टर व अपर पुलिस अधीक्षक हैं। सहायक नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी कर्वी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी, उप जिलाधिकारी मऊ, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ,  उप जिलाधिकारी राजापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर, उप जिलाधिकारी मानिकपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी मानिकपुर हैं। मीडिया के लिए निगरानी समिति एमसी एमसी के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व एवं जिला सूचना अधिकारी हैं। सहायक नोडल अधिकारी एमसी एमसी कमेटी के नामित सदस्य हैं। प्रत्याशियों के ब्यय ब्योरे की समीक्षा तथा रखरखाव एवं संयोजन सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति तथा मतदान मतगणना कार्मिकों को अग्रिम टीए डीए तथा हल्के नाश्ते की धनराशि का भुगतान, सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से अथवा ईपेमेंट कार्मिकों की बेनिफिशियरी बनवा कर तथा माइक्रो प्रेक्षकों, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मानदेय की धनराशि का वितरण ईपेमेंट के माध्यम से बेनेफिशरी बनवाकर प्राप्ति रसीदों का संकलन आदि के नोडल अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी हैं। सहायक नोडल अधिकारी खंडीय लेखाधिकारी लोक निर्माण विभाग पीडी, खंडीय लेखाधिकारी सिंचाई निर्माण, खंडीय लेखाधिकारी लघु सिंचाई खंडीय लेखाधिकारी निर्माण खंड- 1 हैं। सहायक प्रभारी प्रेक्षक प्रेक्षक गणों की आवश्यक सुविधाओं के अंतर्गत लाइजनिंग कार्य के नोडल अधिकारी सब रजिस्टार चित्रकूट हैं। सहायक नोडल अधिकारी खान अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी हैं। कानून व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व व अपर पुलिस अधीक्षक हैं। सहायक नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी कर्वी, मऊ, राजापुर, मानिकपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, मऊ, राजापुर हैं। कार्मिक एवं सर्विस मतदाताओं तथा 80 प्लस मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी करने कार्मिकों तथा सर्विस मतदाताओं को डाक मतपत्र की व्यवस्था के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी हैं। सहायक नोडल अधिकारी चकबंदी अधिकारी पहाड़ी एवं चकबंदी अधिकारी राजापुर हैं। स्वीप की नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, डीसी मनरेगा हैं। सहायक नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रवक्ता महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ हैं।।डीसीसी हेल्पलाइन नंबर 1950 एवं शिकायत निवारण के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक हैं। सहायक नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी व सहायक सांख्यिकी अधिकारी हैं। कंट्रोल रूम नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी हैं। सहायक नोडल अधिकारी जिला उद्यान निरीक्षक हैं। निर्वाचन संबंधी समस्त सूचना के आदान प्रदान हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर हैं। सहायक नोडल अधिकारी अर्थ एवं संख्या अधिकारी व अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हैं। निर्वाचन की अधिसूचना नामांकन से मतगणना तक एवं मतदेय स्थलों पर तथा राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित चुनावी सभाओं तथा ईवीएम टीम बीबीटी एसएसटी एफएसटी आदि हेतु वीडियोग्राफरों की व्यवस्था इसके अतिरिक्त वीडियोग्राफरो के देयकों को पूर्णतया जांच कर तैयार करके भुगतान हेतु कार्यालय में उपलब्ध कराने के नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा हैं। सहायक नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी हैं। निर्वाचन संबंधी समस्त मीटिंग्स में स्वल्पाहार एवं मतगणना में खानपान आदि की समस्त व्यवस्थाएं तथा निर्वाचन में प्रयुक्त हल्के भारी वाहनों एवं कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान जनरेटर आदि में ईंधन की आपूर्ति के नोडल अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी हैं। सहायक नोडल अधिकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हैं। टेलीफोन व्यवस्था समयानुसार प्रेक्षकों के उपयोग एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतू अस्थाई टेलीफोन इंटरनेट वेबकास्टिंग कनेक्शनों की व्यवस्था एवं निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों के टेलीफोन को निरंतर चालू रखने के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर व एसडीओ दूरसंचार हैं। सहायक नोडल अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं जेटीओ दूरसंचार हैं। निर्वाचक नामावलियों की कार्य प्रतियों की तैयारी के नोडल अधिकारी समस्त ईआरओ हैं। सहायक नोडल अधिकारी समस्त एईआरओ हैं। कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थलों पर शुद्ध पेयजल, सफाई व्यवस्था के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता जल संस्थान व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्बी हैं। सहायक नोडल अधिकारी अवर अभियंता करबी सीतापुर हैं। कार्मिकों, मतदान मतगणना एवं निर्वाचन से जुड़े स्टाफ की चिकित्सा व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं। सहायक नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं।

      जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त समस्त अधिकारियों से कहा है कि अपने अनुभवी व कुशल स्टाफ के साथ प्रदत दायित्वों का समयबद्ध संपादन सुनिश्चित करें। आवंटित कार्यों के समयबद्ध संपादन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व तैनात किए गए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराएंगे एवं प्रभारी अधिकारियों को तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।

अधिकारी नही छोड़ेंगे मुख्यालय

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के निर्वाचन संबंधित कार्यों को सुचारु रुप से संपन्न कराने तथा समयबद्ध सूचनाओं/ रिपोर्टो में कोई विलंब न होने के दृष्टिगत मेरी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!