चित्रकूट: एडीएम न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कोई भी शिकायत सी विजिल एप के माध्यम से कर सकता है। एडीएम ने बताया कि चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद जिले में भी आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके अनुपालन के लिए निर्वाचन आयोग ने विजिल एप लांच किया है। आचार संहिता के उल्लंघन के किसी भी मामले को इसके माध्यम से फोटो या वीडियो शेयर करते हुए शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।