चित्रकूट: बिहारा पेरातीर के रामेश्वर भोलेनाथ मंदिर में बुधवार को कथावाचक नवलेश दीक्षित ने श्रीराम और जानकी के विवाह की कथा सुनाई। वरमाला पड़ने का प्रसंग सुनते ही पंडाल में भगवान के जयकारे गूंजने लगे। आचार्य नवलेश दीक्षित के साथ महिलाओं ने विवाह गीत गाया।
श्रीराम के विवाहोत्सव की खुशी में प्रसाद स्वरूप स्त्रियों को श्रंगार की वस्तुएं वितरित की गईं। श्रद्धालुओं ने श्रीराम और सीता के विवाह की आकर्षक झांकी सजाई थी। इसके अलावा कथावाचक ने राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद, राजा दशरथ के पास जनकजी का दूत भेजने, अयोध्या से बारात के प्रस्थान, बारात के जनकपुर पहुंचने, सीता राम विवाह, अयोध्या लौटने और अयोध्या में आनंद आदि प्रसंगों का संगीतमय गायन किया तो लोग भक्तिभाव में डूब गए। इस मौके पर कथा के आयोजक भोलेराम शुक्ला, श्यामलाल द्विवेदी, रमाकांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।