अभाविप ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

अभाविप ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
Spread the love

चित्रकूट: जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्र हित के लिए निरंतर कार्य करता है। स्वामी विवेकानंद भारत देश के युवाओं के लिए एक आदर्श है, जिन्होंने 39 वर्ष की आयु में पूरी दुनिया में भारत को एक नई पहचान दिलाई। एस.एफ.डी. प्रांत सहसंयोजक शिवम गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी परिषद के लिए आदर्श है, सभी युवा विद्यार्थी उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करते हैं।

     इस मौके पर जिला सहसंयोजक रोहित पांडेय, संगठन मंत्री प्रमोद तिवारी, राघव निषाद, प्रमोद मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, मयंक गौतम, अनुराग प्रताप सिंह, शिवम द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

      इसी प्रकार मानिकपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बच्चों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें बच्चो को स्वामी विवेकानंद के मार्गदर्शन में चलने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर नगर मंत्री रोहन शुक्ला, जिला संयोजक शशांक सिंह बघेल, लवकुश रावत हर्षित दुबे, विपिन, रवि यादव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!