18वीं बार राघेवन्द्र कुमार मिश्र बने जिलाध्यक्ष, सूर्यभान मंत्री और अवधेश बने कोषाध्यक्ष

Spread the love

— माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी सम्पन्न

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन/ शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त एवं नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षक विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि इस सरकार में शिक्षा के सुधार की दिशा में कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाये गये सिर्फ शिक्षकों का उत्पीडन हो रहा है। इतना ही नहीं बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन को भी इस सरकार ने छीन लिया है । उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन सरकार से अब हमें वापस छीनना होगा इसके लिये विभिन्न गुटों में बंटे हम सभी शिक्षकों को एकजुट होना पड़ेगा। एकजुटता से ही हम अपनी सेवा सुरक्षा बचा सकते हैं अन्यथा आज सेवा सुरक्षा भी खतरे में है। उन्होंने कहा कि यह सरकार शिक्षक व कर्मचारी विरोधी है । बहुत जल्द शिक्षक कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश स्तरीय आन्दोलन होने जा रहा है जिसमें सभी शिक्षक कर्मचारियों को बढ-चढकर शामिल होना पडेगा तभी इस सरकार को शिक्षकों की ताकत का एहसास होगा। शिक्षक विधायक ने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा देने वाले व्यावसायिक शिक्षक लगभग 32 वर्षों से अल्प मानदेय में ही पढाने को मजबूर हैं जबकि व्यावसायिक शिक्षा छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये पूरे देश में लागू की गई है अन्य राज्यों में व्यावसायिक शिक्षकों की स्थायी व्यवस्था कर दी गई है लेकिन उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा की उपेक्षा हो रही है। इसी तरह कम्प्यूटर शिक्षा के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है उसमें तो मानदेय में भी शिक्षक नहीं है। विद्यालय अपनी तरफ से शिक्षकों को रख करके कम्प्यूटर शिक्षा चला रहें हैं। कहने को तो डिजिटल इण्डिया लेकिन सरकार कहती कुछ है करती कुछ है। आगे शिक्षक विधायक ने वित्तविहीन शिक्षकों की दीन-हीन दशा पर सरकार को घेरने का काम किया, कहा कि इस सरकार में न ही सेवा सुरक्षा बनाई गई और न ही मानदेय लागू किया गया।
शैक्षिक गोष्ठी के दूसरे सत्र में जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें प्रदेश कमेटी द्वारा हमीरपुर के शिक्षक नेता मनोहर सिंह बुन्देला को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनकी देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई । केवल अध्यक्ष पद में दो लोगों ने नामांकन किया एक राघवेन्द्र कुमार मिश्र जो पहले से थे और दूसरे नागेश त्रिपाठी। मतदान में 47 लोगों ने भाग लिया, मतगणना में राघेवन्द्र मिश्र को 34 मत मिले और नागेश त्रिपाठी को मात्र 13 लोगों ने वोट किया। इस प्रकार अध्यक्ष पद में राघवेन्द्र कुमार मिश्र 18वीं बार पुनः विजयी घोषित किये गये। जबकि जिला मंत्री पद में सूर्यभान सिंह और कोषाध्यक्ष पद में अवधेश सिंह निर्विरोध विजयी घोषित किये गये। इस मौके पर सभी शिक्षकों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमालाओं से लाद दिया और शिक्षक एकता के नारे लगाये। सम्मेलन में प्रमुख रूप से बांदा के मण्डलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय, इलाहाबाद के शिक्षक नेता रमेश चन्द्र शुक्ल, जिलाध्यक्ष बांदा संतोष द्विवेदी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मइयादीन पटेल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामराज पाण्डेय, स्काउट सचिव सुरेश प्रसाद, हरिकेष बहादुर सिंह, प्रताप नारायण श्रीवास्तव, संजय यादव, राजाराम गुप्ता, राजकुमार सिंह, शिवकुमार शर्मा व शारदा प्रसाद पटेल आदि सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!