चित्रकूट : भारतीय किसान यूनियन की तहसील इकाई ने सोमवार को एसडीएम पूजा यादव को किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खाद, अन्ना पशुओं से मुआवजा आदि से जुड़ीं मांगें शामिल हैं।
कर्वी तहसील इकाई के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बरवारा ने कहा कि जिले में धान खरीद का कम समय बचा है। पहले आनलाइन-आफलाइन की बाध्यता और फिर बरसात से किसान के सामने धान को बेचने का संकट बढ़ा है। आरोप लगाया कि कई कई बार प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। मुख्यालय में दो धान खरीद केंद्र तो हैं पर इनमें लक्ष्य के सापेक्ष खरीद नहीं की जाती। केंद्रों में बिचैलियों का दबदबा है। उन्होंने खरीद केंद्रों में किसानों के ठहरने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में अभी तक कालाबाजारी की वजह से खाद की कमी बनी हुई है। लाइसेंस भी माफियाओं को दिए जा रहे हैं। जब इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जाती है तो रातोंरात गोदाम तो खाली करा लिए जाते हैं पर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने ज्ञापन में खजुरिहा में गोवंशों की सुरक्षा और छिपनीबाहर खेड़ा की महिला किसान श्यामपति की समस्या पर आदेश के बाद भी सुनवाई न होने का मुद्दा भी उठाया है।