चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय परिसर में कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित आत्मा परियोजना के अंतर्गत जालौन जिले से आए 36 किसानों के दल को आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। कृषि प्राध्यापक डॉ वाई के सिंह ने किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि वे प्राकृतिक कृषि अपना कर अपनी आय दोगुनी करें। प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम में दो दिनों के लिए आए किसान दल का संयोजन आशा ग्रामोत्थान संस्थान उरई-जालौन ने किया है। ग्रामोत्थान संस्थान के राजेन्द्र सिंह ने संस्थान के कार्यों व कार्यक्रम की जानकारी दी।