चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने शुक्रवार को कृषि संकाय परिसर में अकादमिक विभागों के कार्यो की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर प्राकृतिक संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पावन सिरोठिया ने विभाग की आगामी कार्य योजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। फसल विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सुधाकर प्रसाद मिश्र ने विभाग की प्रगति तथा आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष प्रो के के सिंह ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विभाग से संबंधित जानकारी में विस्तार से बताते हुए प्रसार के आगामी कार्य योजना को प्रस्तुत किया।
इस दौरान कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने संस्थापक कुलाधिपति भारतरत्न नानाजी देशमुख की परिकल्पना के अनुरूप कृषि संकाय को कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पांचों गांवों में कृषिगत योजनाओं को विस्तार से बताने तथा तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। समीक्षा बैठक में कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो डी पी राय ने कुलपति प्रो मिश्रा का स्वागत किया। इस मौके पर कृषि संकाय के प्राध्यापक प्रो हरिशंकर कुशवाहा, डॉ वाई के सिंह, डॉ उमाशंकर मिश्र ,डॉ उमेश शुक्ला व डॉ आलोक मालवीय आदि मौजूद रहे।