बच्चों से समाज व राष्ट्र को हैं काफी उम्मीदें- डीएम

बच्चों से समाज व राष्ट्र को हैं काफी उम्मीदें- डीएम
Spread the love

– डीएम ने किया ललित कला प्रदर्शनी का शुभांरभ

चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर में ललित कला प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि आप लोगों से समाज व राष्ट्र को काफी उम्मीदे हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जो बच्चा अच्छा पढ़ता है, उसे और आगे बढ़ाएं तथा जो बच्चें कमजोर हैं, उन्हें भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कराएं ताकि वह भी आगे बढ़े। छात्र एक-दूसरे की सहायता करें। कमजोर बच्चों का समूह बनाकर आपस में प्रतिस्पर्धा कराएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब आप अभी से सबको लेकर चलेंगे, तो समाज में कोई समस्या नहीं होगी। कहा कि जिस विषय में रुचि हो उसका अध्ययन करें। पर्यावरण पर भी हमें ध्यान देना होगा। उन्होंने सभी को आने वाले नव वर्ष-2022 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नए वर्ष में और जोश के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को ओमीक्रोन वायरस के बढ़ते प्रकोप से भी सतर्क किया तथा मास्क लगाने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। कहा कि 15 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराई जा रही है, उसका भी आप लोगों को लाभ दिया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आलोक त्रिपाठी ने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना 2001 में हुई थी। इस विद्यालय के एक दर्जन से अधिक बच्चें सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने हैं, 30 विद्यार्थी शिक्षक के पदों पर कार्यरत हैं, इसके अलावा तीन दर्जन बच्चें मेडिकल, पैरामेडिकल आदि जगहों पर गए हैं। प्राचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक ललित कला कार्यशाला मंतोष यादव द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य सहित जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!