चित्रकूट: आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मादक पदाथोंर् की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा चार अन्तजर्नपदीय गांजा तस्करों को 56 किलो 600 ग्राम गांजा, एक कार व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को चौकी प्रभारी शिवरामपुर राकेश मौयर् तथा उनकी टीम आरक्षी मंगल सविता, रणवीर व उमेश कुमार द्वारा प्रयागराज-बांदा हाई-वे से एक कार में अवैध 56 किलो 600 ग्राम गांजा ले जाते हुये आरोपी शिवकुमार यादव पुत्र रमाकान्त निवासी मानपुर थाना राबटर््सगंज जनपद सोनभद्र, सुरेश कुमार पुत्र रामकेसी हरिजन निवासी खलिहारी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुरेश कुमार के कब्जे से तमंचा, कारतूस व आरोपी शिवकुमार उपरोक्त के कब्जे से कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर इन्होंने अन्य दो साथियों अजीमुलहक अंसारी पुत्र स्व फरियाद हुसैन निवासी ग्राम पड़री थाना रायपुर जनपद सोनभद्र व प्रदीप मिश्रा उफर् मंगल पुत्र स्व सूरजबली मिश्रा निवासी ग्राम पिण्डारण थाना मरका जनपद बांदा के बारे में बताया, जो इन्हें गांजा की सप्लाई करते है तथा दोनों सोनभद्र में रहते है। इस पर पुलिस टीम तत्काल सोनभद्र रवाना हुयी, जहां से इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के कब्जे से बरामद गांजे की कीमत 56,60,000 रुपये के लगभग बताई जा रही है। आरोपियों ने बताया कि इन चारों का एक संगठित गिरोह है तथा ये लोग बिहार से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तस्करी करते हैं। इस संबंध में गिरफ्तार चारों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली कवीर् में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।