चित्रकूट : केंद्र सरकार के नए साल से कई उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाने के निणर्य से व्यापारियों में जबदर्स्त आक्रोश है। गुरुवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले व्यापारियों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के कायर्वाहक मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल पप्पू ने कहा कि पहले से तबाह व्यापारी इस तरह के कदमों से आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में अब व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे।
संतोष ने कहा कि भाजपा सरकार नए साल से कपड़ों, फुटवियर आदि पर जीएसटी पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने जा रही है। नोटबंदी, लाकडाउन, कोरोना से व्यापारी पहले ही तबाह हो चुका है। जीएसटी बढ़ोत्तरी का फायदा देश की चुनिंदा बड़ी कंपनियों को होगा। इससे मध्यमवगीर्य और छोटे दुकानदार तबाह हो जाएंगे। बताया कि इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इससे व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि ई-कॉमसर् कंपनियों ने पहले ही व्यापार पर प्रतिकूल असर डाल रखा है। जीएसटी में बढ़ोतरी के बाद तो व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा। सरकार के निणर्य के विरोध में व्यापारियों के सामने सड़कों पर उतरने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया है। इस मौके पर व्यापारी रामप्रसाद, विनोद, सुभाष पटेल, विष्णु केशरवानी, अनुज, करामत अली, हरिशंकर गुप्ता, अनिल, हिमांशु गुप्ता, अवधेश, चुन्नू गुप्ता, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, लईक अहमद, नोखेलाल गुप्ता, पंचू, राकेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।