चित्रकूट : ओमिक्रान की देश में दस्तक को देखते हुए जिले में उससे मुकाबले के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयार है। विदेश से लौटने वालों की नियमित तौर पर सैंप्लिंग एवं ट्रैकिंग की जा रही है। अभी तक 14 ऐसे लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं। इसमें से अभी तक किसी में भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना पाजिटिव या लक्षणयुक्त विदेशी यात्रियों के इलाज के लिए खोह में कोविड एल-2 अस्पताल को रिजवर् किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया की ओमिक्रान की देश में दस्तक को देखते हुए जिले में उससे मुकाबले के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। खोह में 350 बेड का एल-2 और 150 बेड के एल-1 अस्पतालों की व्यवस्था है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए विदेश से लौटने वालों की जांच की जा रही है। उन्होंने कोविड अस्पताल के नोडल सहित अन्य सभी अधिकारियों को सतकर्ता बरतने के निदेर्श दिए हैं।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद ने बताया कि अब तक विदेश से लौटे 14 लोगों के जिले में सैंपल लिए गए हैं। इनमें सभी की रिपोटर् निगेटिव है। सभी ब्लाक में रैपिड रेस्पांस टीमें हैं, जो कि विदेश से लौटने वालों को ट्रैक कर उनकी कोरोना जांच कर रही है। खोह में एमसीएच विंग को 350 बेड का कोविड अस्पताल (एल-2) बनाया गया है। गंभीर स्थिति से निपटने के लिए कोविड अस्पताल (एल 2) खोह में ही 28 बेड आईसीयू की भी व्यवस्था है। वहीं पर ओमिक्रान के लिए विशेषतौर पर 17 बेड का अलग वाडर् बनाया गया है। जिले में 460 आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बराबर एक-एक माह के अंतराल में माक ड्रिल हो रही है।
एपिडेमोलाजिस्ट डाॅ. बिलाल अहमद ने बताया कि विदेश से लौटे यात्रियों के लिए खोह में 350 बेड कोविड अस्पताल (एल-2) के साथ सीएचसी मऊ, रामनगर और शिवरामपुर में 30-30 बेड और मानिकपुर में 60 बेड एल-1 के रूप में बनाए गए हैं। विदेश से आने वाले लोगों में कोरोना की पुष्टि होने या फिर लक्षण मिलने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर भी टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि विदेश से अब तक 14 लोग आए हैं। सभी को आते ही सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया तथा इसके बाद उनके सैम्पल लिए गए, सभी के सैम्पल निगेटिव हैं। आठवें दिन फिर सैम्पल लिए गए सभी की रिपोटर् निगेटिव आई है। ऐसे 10 लोगों की आंठवें दिन की सैम्पलिंग हो चुकी है और सभी निगेटिव है। शेष चार लोगों की आठवें दिन फिर सैंपलिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विदेश से आने वालों में सऊदी अरब से चार, संयुक्त अरब अमीरात से तीन, बेल्जियम से एक, जमर्नी से एक, बहरीन से दो, मलेशिया से एक, कुवैत से एक, मालदीव से एक, श्रीलंका से एक व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बेल्जियम और जमर्नी देश रेड जोन में चिन्हित हैं।