होटल से चोरी हुए लाखों के गहने पुलिस ने किए बरामद, चोर मौके से फरार

Spread the love

चित्रकूट: स्वाट/सविर्लांस प्रभारी निरीक्षक एम पी त्रिपाठी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बीते दिनों हुई चोरी के पूरे सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेस वातार् में बताया कि बीते गुरुवार को सुरेश अग्रवाल पुत्र स्व लक्ष्मीकान्त अग्रवाल निवासी पुरानी बाजार द्वारा कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि बीते बुधवार को एक होटल में उनके पुत्र प्रतीक की शादी समारोह के आयोजन के दौरान जेवरात से भरा बैग अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर कोतवाली कवीर् में अज्ञात चोर के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के खुलासे एवं माल बरामदगी के लिए स्वाट/सविर्लांस प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व सविर्लांस के माध्यम से घटना के आरोपी कबीर पुत्र बनवारी लाल व धरम सिसोदिया पुत्र जंगबली सिसोदिया निवासीगण ग्राम कड़िया सांसी थाना बौड़ा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश का नाम प्रकाश में आया। जिस पर आरोपी कबीर के घर ग्राम कड़िया सांसी थाना बौड़ा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश में दबिश दी गयी, तो आरोपी माल लेकर भाग निकला। जिसका पीछा करने पर आरोपी पिपरिया तिराहा झाड़ी के पास थैला फेंकर भाग गया। मौके से थैले को खोलकर देखा गया, तो चोरी का संपूणर् माल सकुशल बरामद हुआ। जिसको वादी के पुत्र को दिखाने पर उसने बताया कि ये उनके ही जेवरात है, जो होटल से चोरी हुये थे। बरामद जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार पटेल, राधाकृष्ण तिवारी, अनिल कुमार साहू तथा आरक्षी जितेन्द्र कुमार, आशीष सिंह, रोहित सिंह, आदित्य कुमार व प्रकाश मिश्रा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!