सार्वजनिक शौंचालय शुरू न होने पर आक्रोश

सार्वजनिक शौंचालय शुरू न होने पर आक्रोश
Spread the love

चित्रकूट: सीतापुर स्थित बूडे हनुमान मंदिर के पास बने सार्वजनिक शौंचालय के शुरू न होने पर लोगों में आक्रोश है, सैकड़ों लोग रोज खुले में शौंच जाने पर विवश हैं। सीएम पोर्टल से लेकर हर जगह शिकायत की गई लेकिन अभी समस्या का हल नहीं हुआ। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि सीतापुर में बूडे हनुमान मंदिर के पास नगर पालिका ने सार्वजनिक शौंचालय बनवाया था। शौंचालय बने हुए लगभग 2 साल का समय बीत गया लेकिन यह शुरू नहीं हो पाया। आसपास बस्ती के लोग खुले में शौंच जाने पर विवश हैं, मुख्यमंत्री पोर्टल में भी शिकायत हुई लेकिन अभी समस्या का हल नही हुआ। मंदिर में आने-जाने वाले भक्तों के लिए मार्ग किनारे खुले में शौंच परेशानी का विषय है लेकिन बेपरवाही का चरम है। इसी शौंचालय के ठीक बगल में सीतापुर का मुक्तिधाम है। मुक्तिधाम सड़क के ठीक सामने है और मंदिर के पहले जलती हुई चिताओं के दर्शन मिलते हैं। इस आम रास्ते से दिनभर बच्चे और तमाम स्थानीय लोग गुजरते हैं लेकिन एक दीवाल आजतक खड़ी नहीं हो पाई। बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मंदिर के पास शोपीस खड़ा शौंचालय जल्द शुरू किया जाय। नगर पालिका से अनुरोध किया है कि मुक्तिधाम के सामने एक दीवार का पर्दा खड़ा कर दिया जाय तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!