आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से सुनिश्चित कराएं अनुपालन- डीएम

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से सुनिश्चित कराएं अनुपालन- डीएम
Spread the love

– बैठक में डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

 चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन के संबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

     बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीते शनिवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ ही प्रदेश में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। जनपद चित्रकूट में पांचवें चरण में चुनाव संपन्न होंगे। जनपद में एक फरवरी को नामांकन होगा एवं नाम निर्देशन के लिए अंतिम तिथि आठ फरवरी, नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 11 फरवरी, मतदान 27 फरवरी एवं मतगणना 10 मार्च को होगी। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग कराई जाए। इसके साथ ही ईवीएम ट्रेनिंग भी दी जाए। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग पर विशेष जोर दिया जाए। साथ ही निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें निर्वाचन के कार्य में न लगाई जाएं । इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलट, ट्रांसपोर्ट, स्टेशनरी, कंट्रोल रूम, वीडियोग्राफी, लाइट प्रकाश, टेलीफोन, वेबकास्टिंग, इलेक्ट्रोल रोल, टेन्ट, साउंड, बैरिकेडिंग, पेयजल, मेडिकल फैसिलिटी एवं निर्वाचन आयोग के अनुसार हर बूथ पर ह्वील चेयर होनी चाहिए एवं बॉर्डर पर चेकिंग होनी चाहिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं पर होर्डिंग न लगी हो, उनको तत्काल हटाया जाए। जनपद में दो विधानसभाओं के लिए कुल 7,11,873 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जनपद में कुल 607 मतदान केंद्र, 862 बूथ बनाए गए हैं तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 87 सेक्टर तथा 21 जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने प्लान के अनुसार कार्य करें ताकि अन्तिम समय में कोई समस्या न हो। बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त टीमों की तैनाती कर दी गई है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर पूजा यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!