चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में कर्वी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के क्रम में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा कर्वी शहर में चल रहे ई-रिक्शा वाहनों में स्पेशल कोड आवंटित करते हुए नम्बरिंग करायी गयी। इसी क्रम में बस स्टैण्ड कर्वी से शिवरामपुर तक चलने वाले टैम्पों में बी-1, भरतकूप तक चलने वाली टैम्पों में ए-1 एवं कर्वी से पहाड़ी तक चलने वाली टैम्पों में सी-1 एवं रेलवे स्टेशन कर्वी से रामघाट चलने वाली टैम्पों वाहनों 01 नम्बर, तथा भौंरी व सरैया तक चलने वाली टैम्पों में डी-1 नम्बर आवंटित कर नम्बरिंग करायी गयी। इस दौरान यातायात प्रभारी ने ई-रिक्शा चालकों एवं टैम्पों चालकों को निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा करने एवं क्षमता से अधिक सवारी न भरने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा दो पहिया व चार पहिया वाहनों की भी चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, सीटबेल्ट व तीन सवारी वाले दो पहिया वाहनों का पेण्डिंग ई-चालान किया गया। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।