चित्रकूट: हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर जल संस्थान गाहे-बगाहे मंदाकिनी नदी में सीवर की गंदगी गिराने से बाज नहीं आ रहा है। पिछले कई दिनों से धड़ल्ले से सीवर का लाखों लीटर पानी नदी में गिराया जा चुका है। बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी ने मांग की है कि सीवर को जल्द से जल्द मंदाकिनी में गिरने से रोका जाय।
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रामघाट के नजदीक पन्नालाल घाट में सम्पवेल बना है। आए दिन सम्पवेल से सीवर का गंदा पानी सीधे मंदाकिनी नदी में गिराया जा रहा है। सम्पवेल में चार आपरेटर तैनात हैं। इसके अलावा दो मोटर हैं। बावजूद इसके कोई न कोई बहाना बनाकर सीवर की गंदगी मंदाकिनी में गिराई जाती है। आस्था और विश्वास के साथ यह खिलवाड़ है, जल संस्थान को लापरवाही बंद करनी ही होगी। बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से सीवर गंदा पानी मंदाकिनी में गिराना बंद कराया जाए।