बाल्मिकी और गेडुवा नदी पर बनेगा पुल, राज्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

Spread the love

– बाल्मिकी नदी पर बघवारा-देहरुछ संपर्क मार्ग में बनेगा पुल

– गेढुवा नदी पर बक्टा बुजुर्ग-पहाड़ी बुजुर्ग संपर्क मार्ग में बनेगा पुल

– पहाड़ी-राजापुर क्षेत्र के दो पुलों की मिली सौगात

चित्रकूट: पहाड़ी-राजापुर क्षेत्र की दो नदियों में बनने वाले पुलों का लोनिवि राज्यमंत्री ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। जिसमें करीब 6 करोड़ 23 लाख की लागत से बघवारा-देहरुछ के बीच बाल्मिकी नदी पर एवं 5 करोड़ 44 लाख की लागत से बक्टा बुजुर्ग से पहाड़ी बुजुर्ग मार्ग के बीच गेढुवा नदी पर पुल का निर्माण होगा। शासन से स्वीकृति के बाद गुरुवार को लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने दोनों पुलों की आधारशिला रखी। शिलान्यास और भूमि पूजन के बाद सेतु के निर्माण का रास्ता खुल गया है।

     राज्यमंत्री ने बताया कि दोनों पुल के बनवाने की मांग काफी दिनों से चली आ रही थी। मांग को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सेतु निगम से प्रस्ताव तैयार करवाया था। उनकी पैरवी पर शासन ने सेतु की स्वीकृति दे दी। मंजूरी के बाद दोनों सेतु का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया। शिलान्यास से पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और अब दिन रात तीव्र गति से निर्माण कार्य होगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों पुल के बनने से पहाड़ी-राजापुर क्षेत्र के दर्जनों गाँव के लोगों की आवाजाही आसान हो सकेगी। पहाड़ी ब्लाक और जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क हो जाएगा। जिससे किसान अपनी फसल को जिला मुख्यालय तक पहुंचाने में लाभान्वित होंगे। पुल के बनने से 20 किलो मीटर तक कि दूरी कम हो जायेगी। दोनों पुलों के बनने से बक्टा बुजुर्ग, सिकरिया, परवरिया, हरदौली, देहरुछ, भुजौली,गढ़वारा, गौहानी व लोधौरा आदि गांव लाभान्वित होंगे। इस मौके पर सेतु निगम परियोजना के उप परियोजना प्रबंधक एस के निरंजन, सहायक अभियंता राम सिंह, समाजसेवी भाजपा नेता रामबाबू गुप्ता, नीरज गर्ग व पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!