ग्रामीण इलाकों में शत-प्रतिशत कराएं वैक्सीनेशन- डीएम

Spread the love

– डीएम ने दिए पहाड़ी व मऊ ब्लाक के ग्राम प्रधानों को निर्देश

– ग्राम निगरानी समितियों को सक्रिय करने के दिये निर्देश

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकासखंड पहाड़ी के सभागार में तथा विकासखंड मऊ अंतर्गत तहसील सभागार में समस्त ग्राम प्रधानों के साथ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं टीकाकरण के संबंध में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।

   जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि कोविड-19 के केसेज दिन पे दिन बढ़ते जा रहे हैं, आप लोग सतर्क दृष्टि रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में कोविड-19 का टीकाकरण शत-प्रतिशत सम्पन्न कराएं। जिन जिन गांवों में कोविड टीकाकरण की सेकंड डोज ज्यादा ड्यू है, वो गाँव व जिन गाँव मे प्रथम डोज ड्यू है, उन क्षेत्रों में जल्द से जल्द टीकाकरण कराए जाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 टीमें वैक्सीनेशन के लिए लगाई गई हैं जिनका सहयोग करके अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि जो व्यक्ति दिल्ली, मुंबई आदि शहरों से आ रहे हैं तो उन्हें तत्काल होम क्वारंटाइन कराया जाए तथा संबंधित अधिकारियों को सूचना भी दी जाए। ग्राम पंचायतों में जो भी निगरानी समितियां गठित की गई हैं उन्हें सक्रिय करके कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के बालक बालिकाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं।

       बैठक में ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विबेदी, उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ नवदीप शुक्ला, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी/ डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी मऊ/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पहाड़ी उदय प्रताप सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मऊ सहित संबंधित अधिकारी तथा विकासखंड मऊ एवं पहाड़ी के ग्राम प्रधान/ सचिव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!