चित्रकूट। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अन्तर्गत स्वरोजगार ऋण वितरण मेला / आनलाइन रोजगार संगम का आयोजन दिनांक गुरुवार को आनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री लखनऊ से समस्त जिलों के एन०आई०सी० से आनलाइन माध्यम से जुड़े रहे और उन्होंने समस्त जिलों के लाभार्थियों को सम्बोधित किया ।
लखनऊ व जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना व एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं टूलकिट वितरित किये गये। जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 20 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं 30 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किये गये।
कार्यक्रम में पंकज अग्रवाल मण्डल उपाध्यक्ष उ०प्र० उद्योग व्यापार मण्डल, आशुतोष कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक, एस०के० केशरवानी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, राजीव रंजन प्रसाद वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक इण्डियन ओवरसीज बैंक एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहें।