ग्रामीण खिलाड़ियों को मिलना चाहिए आगे बढ़ने का मौका- पुष्पेन्द्र

Spread the love

चित्रकूट: भौरी क्षेत्र के बसिला गांव में स्वर्गीय ठाकुर प्रतिपाल सिंह की पुण्य स्मृति में बुधवार को कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका पहला मैच बछरन और महुआ गांव की टीम के बीच हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट मैंच होने से गाँव के प्रतिभावान खिलाड़ी बाहर निकल कर  आते हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जीत होती है। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये। हारने वाले खिलाड़ी को निरंतर अभ्यास करना चाहिए। ताकि आगे उसे जीत मिल सके। टूर्नामेंट के आयोजक राणा अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सभी मैच नाक आउट एवं सभी मैंच कैनवास की गेंद से खेले जाएंगे। विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार व  ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेन्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैटमैन व गेंदबाज को 5100 रुपये एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। बछरन गांव की टीम के कैप्टन लोकेंद्र सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बछरन की टीम ने 106 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए। बछरन की टीम के लोकेंद्र ने 60 रन व विद्यासागर ने 16 रन बनाए। जबकि महुआ गांव के कैप्टन अनिल सिंह ने अपने टीम के साथ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 107 रन का स्कोर खड़ा कर मैच जीत लिया। इस टीम के रितेश ने तीन विकेट लिए और कन्हई लाल ने एक विकेट लिया। टीम के रोहित ने 26 रन बनाए वही शिवम ने 24 रन लिए। सबसे ज्यादा 41 रन कन्हाई लाल ने बनाए और मैन आफ द मैच रहे। इस मौके पर विधानसभा मानिकपुर के बसपा प्रत्याशी बलवीर पाल, विनय सिंह चौहान, नत्थू प्रसाद कोल, मुन्ना सिंह पूर्व प्रधान रायपुर, दीपू सिंह पूर्व प्रधान बेराउर, रामचंद्र पाल, छोटा सिंह, राम चरण सिंह व कपिल सिंह सहित हजारों की संख्या   में दर्शक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!