: मंदाकिनी गेस्ट हाउस में होगा आयोजन
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2021-22 अन्तर्गत दो दिवसीय किसान मेला / गोष्ठी का आयोजन 05 जनवरी को मंदाकिनी गेस्ट हाउस कालूपुर कर्वी में प्रातः 10:00 बजे किसान मेला से होगा। 06 जनवरी को कृषकों के क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन किया गया है । किसान मेला / गोष्ठी में कृषि / औद्यानिक फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार – प्रसार हेतु स्टॉल कृषकों के ज्ञानवर्धन हेतु लगाये जायेंगे । तत्क्रम में समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया जाता है कि कृषकों के ज्ञानवर्धन एवं कृषक हितार्थ योजनाओं का व्यापक प्रचार – प्रसार हेतु निर्धारित तिथि को अपने से सम्बन्धित विभागीय स्टॉल लगाना सुनिचित करें ।