अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं अभिभावक

Spread the love

: पहाड़ी में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

चित्रकूट: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व फीता काटकर किया। इसके बाद 15 से 18 आयु वर्ग के  बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम में लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि इस हेल्थ कैंप में निःशुल्क  इलाज हो रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी ग्रामीण वैक्सीन जरूर लगवाएं। आशा बहुओं द्वारा निचले पायदान तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने वाला काम बहुत ही सराहनीय है। मुख्य  चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य सहित हर बीमारी का इलाज किया जा रहा है। कोरोना से बचने के लिए 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अवश्य  कराएं। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 90 प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है। सभी गांव के ग्रामीण इंतजार न करते हुए अपने 15 से 18 साल तक के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मेले में पंजीकरण कराते हुए दूरदराज से आए ग्रामीणों ने निःशुल्क इलाज कराया। इस मौके पर लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने आशा बहुओं को स्मार्टफोन का वितरण, अच्छे कार्य के लिए एएनएम को प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड दो कर्मचारियों को राज्यमंत्री ने माल्यार्पण कर रामायण व  अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा बच्चों को कोविड-19 वैक्सीनेशन पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ विपिन कुमार सिंह, डॉक्टर प्रबल प्रताप सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार मौर्य, डाक्टर सुधीर सिंह, फार्मासिस्ट डॉ महेंद्र सिंह, बीपीएम राधा कृष्ण साहू, एएनएम शिवलता त्रिपाठी, आशा बहू शबनम बेगम व विद्यावती साहू सहित दर्जनों आशा बाहू आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!