-ग्रामीण विकास की दो प्रमुख संस्थाओं में बीच एमओयू
-एकेडमिक, ट्रेनिंग,रिसर्च व एक्सटेंशन गतिविधियों में रिसोर्स एक्सचेंज का हुआ निर्णय
-ग्रामोदय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा व डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन ने किया एमओयू साइन
चित्रकूट। ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय छबि अर्जित करने वाली चित्रकूट में कार्यरत संस्थाओं महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और दीन दयाल शोध संस्थान ने एकेडमिक, ट्रेनिंग, रिसर्च, एक्सटेंशन के लिए उनके पास उपलब्ध रिसोर्स एक्सचेंज के लिए एमओयू साइन किया है।इस अनुबंध के बाद महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और दीनदयाल शोध संस्थान के स्मार्ट क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर आदि रिसोर्स को ग्रामोदय विश्वविद्यालय व दीनदयाल शोध संस्थान के विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक, विषय विशेषज्ञ कर सकेंगे। शोध परियोजनाओं के निर्माण व संचालन में दोनों संस्थान आपस में सहयोग करेंगे। आज भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के प्रवास स्मृति परिसर सियाराम कुटीर ने उनकी प्रतिमा के समक्ष कुलपति प्रो भरत मिश्रा व संगठन मंत्री अभय महाजन ने एमओयू में साइन किया।ग्रामोदय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार, अधिष्ठाता कृषि प्रो डीपी राय व डीआरआई के उपमहाप्रबंधक अनिल जायसवाल व डॉ मनोज पांडेय विटनेस बने।