मंदाकिनी नदी में नावों के माध्यम से हटायी गई गंदगी

Spread the love
चित्रकूट। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था और चित्रकूट की जीवनदायिनी मां मंदाकिनी को जीवंत रखने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सिंचाई विभाग द्वारा गुरुवार को साफ सफाई का काम रामघाट में किया गया। इस कार्य में कामदगिरि स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों ने भी श्रमदान कर साफ सफाई में सहभागिता निभाई। रामघाट में जहां पर लेजर शो लगा है और पुलिया बनी है वहां पर दोनों तरफ मंदाकिनी गंदगी से पटी है। इधर बूढ़े हनुमान जी तरफ गंदगी से मां मंदाकिनी कराह रही हैं, चिंता का विषय है कि सीवर का गंदा पानी भी मां मंदाकिनी में तेज धार से पहुंच रहा है। जो चिंता का विषय है मल मूत्र मंदाकिनी में जाना बहुत ही चिंता का विषय है। माँ मंदाकिनी में सीवर जाने से रोकने की दिशा में  यूपी एमपी दोनों प्रशासन को गंभीरता से कोई ठोस उपाय करना चाहिए, ताकि मां मंदाकिनी की स्वच्छता और पवित्रता बनी रहे, मां मंदाकिनी में गिर रही गंदगी से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेंस पहुंचती है।
    जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, सहायक अभियंता गुरु प्रसाद द्वारा गुरुवार को सफाई कार्य शुरू कराया गया है। इस सरकारी प्रयास को आगे जारी रखने के लिए समाजसेवियों को भी आगे आना चाहिए, जो भी मां मंदाकिनी के सच्चे सपूत हैं जो मां मंदाकिनी के लिए चिंतनशील रहते हैं उन्हें सफाई के कार्य में अपनी सहभागिता देनी चाहिए, कोई भी सरकारी प्रयास जन सहभागिता से ही संभव है , केवल सरकारी विभाग ऐसे बड़े कार्य सफलतापूर्वक अकेले नहीं संपादित कर सकते, यदि ऐसे बड़े कार्यों में जन सहभागिता होती है तो कार्य सफल होते हैं।
     कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी व महासचिव शंकर यादव ने सभी धार्मिक नगरी के संत महंतों एवं समाजसेवियों से सिंचाई विभाग द्वारा चलाए जा रहे रामघाट मंदाकिनी सफाई कार्य में सहभागिता निभाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!