निःशुल्क डांस अकादमी का शुभारंभ

निःशुल्क डांस अकादमी का शुभारंभ
Spread the love
चित्रकूट। कर्वी नगर में नि:शुल्क डांस एकेडमी का उद्घाटन तीर्थ नगरी चित्रकूट तुलसी गुफा तोता मुखी हनुमान मंदिर के महंत मोहित दास जी महाराज ने फीता काटकर किया । इस दौरान शहर की बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रुकमणी सेवा संस्थान इसी तरह अन्य कई सामाजिक आयोजन करता रहता है ताकि गरीबों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके और वह कामयाब हो सके । रुकमणी सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुमार अतुल ने बताया कि उनकी संस्था भूख मुक्त भारत के संकल्प को लेकर काम कर रही है। इसके अलावा महिला उत्थान, निशुल्क प्याऊ, निशुल्क जूडो कराटे, निशुल्क कोचिंग, सहित तमाम सामाजिक कार्य करती है। इसी क्रम में कर्वी नगर के गांधी गंज यूनियन बैंक के पास संस्था की ओर से निशुल्क डांस एकेडमी खोली गई है। इस एकेडमी में उन बच्चियों को लिया जा रहा है जो गरीब परिवारों से हैं और उन्हें अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा । संस्था ऐसी बच्चियों को जो डांस सीखने की इच्छुक है उन्हें डांस सिखा कर आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि जिले में तमाम ऐसी प्रतिभाएं हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाती है। संस्था ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करती है। संस्था की ओर से जो भी सामाजिक कार्य किए जाते हैं वह पूरी तरह से निशुल्क होते हैं। डांस एकेडमी में मुस्कान नेहा अंतिमा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। इस मौके पर संस्था के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल मीडिया प्रभारी अश्विनी तिवारी सोनू , डांस एकेडमी के संचालक दीपक केसरवानी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
error: Content is protected !!