शार्ट सर्किट से लगी आग, फसल जलकर राख

Spread the love
– तीन किसानों के छह बीघे की फसल राख में हुई
चित्रकूट। मानिकपुर थाने के गढ़चपा गांव के मजरा कचनार में हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकराने से उठी चिंगारी से खेत में आग लग गई। खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल आग की चपेट में आकर खाक हो गयी। ग्रामीणों ने जब तक आग बुझाई तीन बीघे की फसल जल गई। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
   कचनार निवासी पोइलहा प्रजापति के खेत के ऊपर से ही हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरी है। दो-तीन दिन पहले उसने अपने तीन बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल कटवाई थी। फसल खेत में ही सूखने के लिए पड़ी रही, ताकि थ्रेसिंग के दौरान आसानी रहे। हवा में हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकरा गए, शार्ट सर्किट होने पर उठी चिंगारी खेत में पड़ी फसल में गिरी। इससे फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने देखा तो विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक तीन बीघे खेत की पड़ी पूरी फसल जल गई। आग से करीब 50 हजार से अधिक की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। किसान पोइलहा प्रजापति ने आरोप लगाया कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर खेत के ऊपर से गुजरी बिजली लाइन हटवाने की मांग कर चुके है, लेकिन विभाग ने लाइन नहीं हटाई ।
    इसी प्रकार राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सरधुआ के कोलाड़ी हार में सरधुआ के दो किसानों की खड़ी फसल में हाईटेंशन विद्युत तार की शार्ट सर्किट से आग लग जाने से तीन बीघे की गेहूँ की फसल जलकर स्वाहा हो गई है। राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत सरधुआ के संजय सिंह, सोनल सिंह पुत्रगण अजय सिंह व अनंग सिंह पुत्र यशवंत सिंह दोपहर में खेत में खड़ी फसल का कुछ हिस्सा काटकर घर चले गए थे, तभी रविवार को करीब दो बजे हाईटेंशन विद्युत तार की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी खेत में गिर गई जिससे करीब तीन बीघे की पूरी फसल धू धू राख के ढेर में तब्दील हो गई है। सरधुआ के अजय सिंह ने बताया कि मैं तथा मेरा भाई व माँ लीलावती कोलाड़ी हार में दोपहर को खेत काटकर व कुछ हिस्सा खेत में ही खड़ा था और दोपहर में खाना खाने के लिए चले गए थे तभी आग लग गई और फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्राम प्रधान कमलेश कुमार व अग्निपीड़ितों ने राजापुर तहसील में आग लगने की सूचना दी। उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ के निर्देशन में क्षेत्र के लेखपाल शिवविलास सिंह फसल क्षति का आंकलन करते हुए राजापुर तहसील में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। ग्राम प्रधान कमलेश सिंह ने बताया कि उक्त अग्निपीड़ित छोटे कृषक हैं और किसी से गुजर बसर करते थे। फसल जल जाने से परिवार के पालन पोषण में दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी राजापुर से माँग किया है कि अग्निपीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाए।
मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जला
राजापुर तहसील के सुरवल गांव के मजरा बेहनन पुरवा में घर के बगल में में लगे ट्रांसफार्मर में हुए शॉर्ट सर्किट से कच्चे मकान में आग लग गई। मकान में रखी लाखों रुपए की घरेलू सामग्री आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। बेहनन पुरवा में मुहम्मद शहबान पुत्र रज्जब अली निवासी बेहनन पुरवा के कच्चे मकान के बगल में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो जाने के चलते आग लग गई, जिसके चलते घर में रखी लाखों रुपए की घरेलू सामग्री आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया है। वहीं घर पूरी तरह से जलकर खाक हो जाने से घर की महिलाओं और बच्चों का भी रो रो कर बुरा हाल है।
मवेशीबाडा जलकर खाक में तब्दील
विकास खंड मानिकपुर के सकरौहा गांव में अज्ञात कारणों के चलते किसान के मवेशी बाड़े में लगी आग से पूरा बाड़ा जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। सोमवार की सुबह प्रतिदिन की भांति किसान हरी नारायण अपने खेत गया हुआ था। घर के नजदीक खेत से उसने घर के पास बने जानवरों के बाड़े से धुआं निकलते हुए देखा, जिससे तुरंत वापस आया, लेकिन तब तक बाड़े की आग काफी तेज हो गयी थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, जब तक जानवरों का बनाया गया। बाड़ा जलकर पूरी तरह खाक हो गया था। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा पीड़ित किसान की बात सुन आग लगने की घटनास्थल का निरीक्षण कर हर संभव दिलाने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!