नदी अस्तित्व बचाओ को लेकर शुरू किया पैदल यात्रा

Spread the love
पहाड़ी- चित्रकूट। मां मंदाकिनी नदी एवं बाल्मिक नदी सहित अन्य नदियों के अस्तित्व बचाओ अभियान के सफल बनाने के लिए गांव गांव जनसेवक कुंवर आशीष रघुवंशी के आंदोलन को जनसहयोग मिल रहा है। नदियों को जीवित करने को लेकर चल रहे जन आंदोलन को लेकर बाल्मिक नदी के समागम स्थल सगवारा में कुंवर आशीष सिंह रघुवंशी ने तट मे पहुंच कर पूजा अर्चना किया तथा मौजूद संभ्रांत ग्रामीणों से आशीर्वाद लेकर पैदल यात्रा प्रारंभ किया। समाजसेवी व ग्राम प्रधानों ने तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर कुंवर आशीष रघुवंशी के पदयात्रा में सहयोगी सुनील कुमार मिश्रा, अशोक सिंह, तोताराम प्रजापति, अनिल कुमार साहू का स्वागत किया।मां बाल्मिक नदी के किनारे किनारे नदी तट के गांव के लोगों से राय संवाद करेंगे। अधिक से अधिक संख्या ने ग्रामीणों को जागरूकता के साथ नदी स्थित बचाव अभियान में सफल बनाने के लिए शामिल करेंगे। पैदल यात्रा कई गांव से रुकते रुकते लालापुर तक जाएगी। बस द्वारा पुनः अनसूइया जी पहुंच कर मां मंदाकिनी के किनारे किनारे पैदल यात्रा करेंगे। कहा कि सरकारों से प्रमुख मांगे हैं जिसमें नदियों के बने चेक डैम में फाटक लगाए जाएं।अवैध तरीके से नदियों के अतिक्रमण को हटाया जाए। अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाए जाएं। गंदे नाले बंद कराए जाएं वही जरूरी होने पर प्लांट लगाकर शुद्धीकरण तब नदियों में डाला जाए।चेक डैम का फाटक लग गए तो बड़े पैमाने पर नदियों में जमी सिल्ट की सफाई हो जाएगी जिससे नदियों के पानी के स्रोत खुलेंगे तथा प्रत्येक वर्ष नदियों के सूखने की समस्या खत्म होगी। वही नदियों के पुनर्जीवित होने पर सभी पशु पक्षियों, पेड़ पौधों आमजनमानस किसानों ग्रामीणों को लाभ होगा।पर्यावरण शुद्ध होगा‌ धरती माता का वाटर लेवल बढ़ेगा। इस मौके पर किसान यूनियन के नेता अरुण कुमार पांडेय, अजीत सिंह, रामेश्वर वर्मा, शिवगोपाल लोहदा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!