– पोलिंग पार्टियों की रवानगी की देखी व्यवस्था
चित्रकूट : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बुधवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में चित्रकूट व मानिकपुर विधानसभाओं की पोलिंग पार्टियों की रवानगी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन सामग्री वितरण काउंटर, मतदान कार्मिकों की उपस्थिति काउंटर, आरो टेबल, प्रेक्षकों के बैठने की व्यवस्था, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के बैठने की व्यवस्था, टेंट, बैरीकेडिंग, वाहन व्यवस्था, साफ-सफाई व पेयजल आदि की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर में चित्रकूट व मानिकपुर विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की भी व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से विधिवत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, सिद्धार्थ पाठक, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, मानिकपुर राजेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी बाल गोविंद यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील व सहायक अभियंता लोनिवि कैलाश गौतम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।