मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुआ स्वीप मैराथन का आयोजन

Spread the love

– विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर मतदान के लिए किया प्रेरित

चित्रकूट : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को स्वीप मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के युवक व महिला धावकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः नौ बजे नगर पालिका परिषद कर्वी से अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह स्वीप मैराथन दौड़ नगर पालिका परिषद कर्वी से प्रारंभ होकर ट्रैफिक चौराहा, पटेल तिराहा, शहीद पार्क होते हुए सोनेपुर स्टेडियम में समाप्त हुई।

     स्टेडियम में हुए समापन कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव की उपस्थिति में स्वीप मैराथन प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में फूलमती ने प्रथम, गंगा देवी ने द्वितीय, प्रिंसू यादव ने तृतीय तथा बालक वर्ग में सतीश सिंह ने प्रथम, अवध कुमार ने द्वितीय एवं श्रीकांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोगों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आगे भी अन्य कार्यक्रमों में भाग लेकर आगे बढ़े। युवकों व महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 27 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करें तथा अपने परिजनों व पड़ोस के लोगों को प्रेरित करके मतदान अवश्य कराएं।

     इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अग्रणी जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर इकनौरिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह, युवा कल्याण विभाग के अखंड प्रताप सिंह, मतगंजन कुशवाहा, व्यायाम अनुदेशक श्यामसुंदर यादव सहित संबंधित अधिकारी व प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!