– बूथों पर बनेगी कोविड 19 हेल्प डेस्क
चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज अशोक पब्लिक स्कूल खोह में पहुंचकर मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का कक्षवार निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्मिकों से कहा कि आप लोग अच्छी प्रकार से ईवीएम मशीनों का संचालन व निर्वाचन प्रपत्रों के भरने की प्रक्रिया अवश्य सीख लें ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो। उन्होंने 236- चित्रकूट एवं 237- मानिकपुर विधानसभा में मतदान कार्मिकों के पोस्टल बैलट में हो रहे मतदान प्रक्रिया की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आप लोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करें।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को ब्रीफ करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां आपस में मिलकर मोबाइल नंबर का आदान प्रदान करें ताकि जिस दिन चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी तो आप लोग एक दूसरे के संपर्क में रहें। कहा कि जो पीठासीन अधिकारी की डायरी दी गई है उसका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें उसमें निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया दी गई है। उन्होंने कहा कि मशीन को कैसे चलाना है माक पोल, सीलिंग, एजेंट बनाना आदि सभी व्यवस्थाएं अच्छी तरह से सीख लें। मतदान के दिन अमिट स्याही बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर ही लगाएं। मतपत्र लेखा सही तरीके से भरा जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां रवाना करने के लिए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में दोनों विधानसभाओं में अलग-अलग व्यवस्था की गई है जिसमें विधानसभा वार निर्वाचन सामग्री तथा वाहन आप लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जो वाहन तथा रूट से तय है आपको उसी से जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। वीवीपैट मतदान केंद्र में ही खोलें, मतदान के दिन पहले से ही प्रपत्र भरकर तैयार कर लें ताकि स्ट्रांग रूम में जमा करते समय कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए, बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। जहां पर मास्क, सेनेटाइजर,ग्लप्स आदि उपलब्ध रहेगा।
मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण का जो समय निर्धारित है, उसमें पूर्ण रूप से मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से अच्छी तरह से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाएं। साथ ही मतदान कार्मिकों से वैक्सीन के संबंध में जानकारी भी करें कि लगी है कि नहीं अगर नहीं लगी है तो उन्हें वैक्सीनेशन अवश्य कराने के लिए प्रेरित करें।
प्रशिक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी तथा मतदान कार्मिक मौजूद रहे।