– निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में पहली बार की गई ऐसी व्यवस्था
चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में दिव्यांग एवं 80 वर्ष अधिक उम्र वाले मतदाताओं से पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर-घर जाकर मतदान कराया गया। बताया कि जनपद में दो विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें- 236 विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट में 6 पार्टियां लगाई गई थी जिसमें 70 मतदाताओं में से 67 मत डाले गए एवं मानिकपुर विधानसभा-237 क्षेत्र में तीन पार्टियां लगाई गई थी जिसमें 32 मतदाताओं में से 31 मत पड़े। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं में इस प्रकार के जो शेष मतदाता बचे हैं उन्हें 21 फरवरी को मतदान पार्टियां जाकर मतदान कराएगी।