27 फरवरी को करें शत प्रतिशत मतदान : डीएम 

27 फरवरी को करें शत प्रतिशत मतदान : डीएम 
Spread the love

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानिकपुर ब्लाक के बघौडा, भौंरी, लालापुर, कुंई व पहाडी ब्लाक के नांदी हनुमान मन्दिर व भदेहदू में चौपाल लगाकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की।

    मंगलवार को जिलाधिकारी ने चौपाल में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि मतदान में सभी लोगों की सहभागिता हो। जिस तरह से पंचायत चुनाव में सबने बढ-चढकर मतदान किया है, उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में 27 फरवरी को मतदान करें। उन्होंने बूथ लेबिल आफीसरों से कहा कि समय पर घर-घर मतदान पर्ची बंट जाये, ताकि मतदान को लोग तैयार रहें।

    उन्होंने प्रधानों व ग्रामीणों से कहा कि सभी मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान करायें। उन्होंने आशा, एएनएम, आंगनबाडी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व कोटेदारों से कहा कि मतदान के दिन घर-घर जाकर लोगों को घरों से निकालकर मतदान अवश्य करायें। जिले के 862 बूथ में करीब दस हजार कर्मचारियों को लगाकर मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। लालापुर में दुकानदारों से जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों में थार्माकोल की थाली व गिलास-कटोरी बेंच रहे हैं, इससे देवी जी के मन्दिर के आसपास गन्दगी हो रही है। इसकी बिक्री बन्द कर दें। इस मौके पर एसडीएम मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झां, डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी रामानन्द मिश्र सहित ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!