चित्रकूट। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण में कहा कि चुनाव को सम्पन्न कराना सभी का दायित्व है। जिले में दस सेंटरों का एक सेक्टर बनाकर निर्धारित वाहन दिया जायेगा। चुनाव से पहले अपने क्षेत्र का रुटमैप के अनुसार भ्रमण कर कहीं कोई समस्या है तो तत्काल जानकारी दें, ताकि निस्तारण हो सके।
शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने अशोक पब्लिक स्कूल खोह में मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने बाबत प्रशिक्षण में कहा कि चुनाव से एक दिन पहले जब पार्टियां रवाना होंगी तो विभागीय कर्मियों को भी लगाकर पार्टियों को समय से रवाना करायें। कुछ क्षेत्र जिले के दूर हैं। उन पार्टियों को समय से भेजना जरूरी है। निर्वाचन आयोग से निर्धारित रुट व वाहन से ही मशीनें जायेंगी तथा वापस आयेंगी। सुबह के समय मतदान महत्वपूर्ण होता है। उस समय सतर्क रहकर कार्य करें। कहीं मशीन खराब होती है तो बूथ पर तत्काल पहुंचकर व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समय से मौजूद रहकर सवेरे मतदान के दिन साढे पांच बजे से बूथों पर माप पोल की शुरुआत कराकर मतदान के दो-दो घंटों की रिपोर्ट समय से दें। बूथों पर मोबाइल, कैमरा या कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस कतई नहीं जाना है। अमिट स्याही का प्रयोग बायें हाथ की तर्जनी पर ही लगाने के निर्देश हैं। छोटी-छोटी चीजों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ज्वलंत बूथों पर अलग से आब्जर्वर की व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने एक घंटा मतदान करने का समय और बढाया है। दूरी के क्षेत्र के बूथों की पार्टियों को निर्देश दें कि समय से मतदान करायें। एडीएम नमामि गंगे सुनन्दू सुधाकरण, एडीएम कुंवर बहादुर सिंह व मास्टर ट्रेनर साकेत बिहारी शुक्ला ने चुनाव के विभिन्न प्रपत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।