यातायात प्रभारी ने की वाहनों की जांच

यातायात प्रभारी ने की वाहनों की जांच
Spread the love

चित्रकूट। विधानसभा चुनाव के परवान चढते ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव की टीम ने वाहनों की जांच तेजी से शुरु कर दी है। सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय की देखरेख में यातायात प्रभारी ने ट्राफिक चौराहा व कस्बा भरतकूप में वाहनों की जांच की।

    गुरुवार को यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, ओवरलोड सवारी व बिना नम्बरों के वाहनों की जांच के दौरान बारीकी से चेक किया कि कहीं कोई प्रत्याशियों के समर्थन में बांटने को रुपये व शराब आदि तो नहीं ले जा रहे। जांच में ऐसा कुछ न मिलने पर उन्होंने वाहन चलाते समय हेडफोन/मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की हिदायत चालकों को दी। कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगायें।

    उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित रुट पर ही वाहन चलाने एवं सड़क किनारे रोककर सवारी चढाने-उतारने को कहा। जांच के दौरान यातायात प्रभारी ने बिना नम्बर वाहनों में वाहन का पंजीकरण नम्बर अंकित कराने को कहा। यातायात प्रभारी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई-पेंडिंग चालान किया।

error: Content is protected !!