चित्रकूट। चित्रकूट विधानसभा 236 की रिटर्निंग आफीसर/एसडीएम सदर पूजा यादव ने बताया कि चुनाव अवधि के दौरान प्रत्याशियों के लेखा मिलान का तीन बार निरीक्षण व्यय प्रेक्षक करेंगे।
गुरुवार को चित्रकूट विधानसभा 236 की रिटर्निंग आफीसर/एसडीएम सदर पूजा यादव ने बताया कि व्यय प्रेक्षक से विमर्श के बाद प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच को पहला निरीक्षण 15 फरवरी को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह तीन बजे तक, दूसरा निरीक्षण 19 फरवरी को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह तीन बजे तक, तीसरा निरीक्षण 23 फरवरी को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह तीन बजे तक किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों के एजेंटों से कहा कि इन तिथियों में कोषागार परिसर में कार्यरत लेखा टीम के समक्ष निर्वाचन व्यय रजिस्टर एवं आय-व्यय से संबंधित संलग्नकों/साक्ष्यों समेत हाजिर होकर प्रत्येक दशा में लेखा का मिलान करायें। उन्होंने चेताया कि लेखा मिलान न कराने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही की जायेगी।