300 से अधिक मतदान कार्मिकों को दी एहतियाती डोज

300 से अधिक मतदान कार्मिकों को दी एहतियाती डोज
Spread the love

– खोह में प्रशिक्षण के बाद लग रहा टीका

चित्रकूट। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में लगे मतदान कार्मिकों को संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती टीका लगाया जा रहा है। मतदान कार्मिकों को खोह स्थित एक स्कूल में प्रशिक्षण के बाद यह डोज दी जा रही है। अब तक 300 से अधिक लोगों को यह टीका लग चुका है।

    विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए दो पालियों में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव के पूर्व इन मतदान कार्मिकों को प्रतिरक्षित किया जाना है। उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात ज्ञान सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें एहतियाती डोज दी गई है। उनका मानना है कि टीका लगने से मतदान ड्यूटी के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव होगा। प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक उमेश कुमार को भी एहतियाती टीका लग चुका है| उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में अब कोरोना संक्रमण का खतरा न के बराबर रहेगा| दोनों मतदान कार्मिकों का कहना है कि ड्यूटी के पहले यह टीकाकरण अच्छा निर्णय है|

     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए लगाए गए मतदान कार्मिकों को चुनाव के पूर्व एहतियाती टीका लगाने के निर्देश हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में प्रशिक्षण स्थल में ही ऐसे लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की गई। अब तक 300 से अधिक मतदान कार्मिकों को यह टीका लगाया जा चुका।

     जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि खोह के एक स्कूल में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के बाद एहतियाती टीका लगाने के लिए टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि यह टीमें प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों को टीका लगाने का काम कर रही है। यहाँ पर सभी जरूरतमंद मतदान कार्मिकों को टीका लगाया जा सके, इसके लिए चार टीमें लगाई गई हैं।

error: Content is protected !!