– 15 से 18 वर्ष के किशोरों को लगेगी वैक्सीन
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि जनपद चित्रकूट में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के जो बालक/ बालिकाएं है उनको कोविड-19 टीकाकरण दिनांक 3 जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जा रहा है। उनके माता-पिता से भी अनुरोध है कि अपने बच्चों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाने का कष्ट करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क अवश्य लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ समय-समय पर हाथ धोते रहें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगर क्षेत्रों पर भी विभिन्न सेंटरों में टीका लगाए जाएंगे।