बिना प्रलोभन की भक्ति से प्रसन्न होते है नारायण : बद्री प्रपन्नाचार्य

बिना प्रलोभन की भक्ति से प्रसन्न होते है नारायण : बद्री प्रपन्नाचार्य
Spread the love

चित्रकूटः श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को चित्रकूट पीठाधीश्वर राजगुरु स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि जीवन में जब भी मौका मिले, श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करते रहें। ऐंचवारा में प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील शुक्ला के घर में चल रही कथा में उन्होंने कहा कि प्रेम का एक ही सिद्धांत है कि जिनका प्रेम होता है, वह कुछ आपस में छुपाता नही है। भगवान नारायण की भक्ति जब हम बिना किसी प्रलोभन के करते हैं तो नारायण प्रसन्न रहते हैं। जब भक्ति किसी को प्राप्त हो जाती है, वह मोक्ष को प्राप्त कर लेता है। श्रीमद्भागवत कथा पका हुआ मीठा फल है जिसको श्रवण करने से हमें मीठा ही फल प्राप्त होगा।

    संगीतमय कथा का श्रवण करने के लिए रोज भारी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं।

 

error: Content is protected !!