दूसरे दिन सात दावेदारों ने लिया नामांकन पत्र

दूसरे दिन सात दावेदारों ने लिया नामांकन पत्र
Spread the love

चित्रकूट : विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन दोनों सीट से सात दावेदारों ने और पर्चा लिया है। चित्रकूट के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत चार और मानिकपुर से सपा नेता समेत तीन ने पर्चे लिए हैं। दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। चित्रकूट सदर सीट की रिटर्निंग आफीसर पूजा यादव ने बताया कि बुधवार को चार दावेदारों ने छह पर्चे लिए हैं। कांग्रेस की मुरका निवासी निर्मला भारती ने तीन सेट, बनकट निवासी शिवशंकर लाल, नहरा पहाड़ी के सत्येंद्र सिंह और बरद्वारा राजापुर के रामभरोसा ने एक-एक पर्चा लिया है। बता दें कि शिवशंकर लाल समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। वहीं मानिकुपर के रिटर्निंग ऑफीसर नवदीप शुक्ला ने बताया कि उनके यहां भी तीन दावेदार छह नामांकन पत्र ले गए हैं। शोभा सिंह का पुरवा कर्वी के रहने वाले सपा नेता आनंद कुमार त्रिपाठी तीन सेट, सरहट मानिकपुर के अवधेश एक सेट और खरौंध के कुलदीप ने दो सेट नामांकन लिए हैं। कोई प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है।

बता दें कि अब तक चित्रकूट सदर सीट से 12 दावेदारों ने पर्चा लिया है जिसमें भाजपा और सपा के प्रत्याशी शामिल नहीं है। कांग्रेस, बसपा व आप के प्रत्याशी पर्चा ले चुके हैं। यहां पर अभी तक कुल 23 पर्चे गए हैं। वहीं मानिकपुर सीट में अभी तक 14 दावेदारों ने 28 पर्चे लिए हैं। जिसमें कांग्रेस, बसपा और आप सहित 11 दावेदारों ने मंगलवार को पर्चा लिया था।

error: Content is protected !!