मानिकपुर। कस्बे में स्थित इंडियन बैंक शाखा के परिसर में सेवानिवृत्त वन दरोगा के साथ दस हजार रुपये की टप्पेबाजी हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
बुधवार को इंडियन बैंक शाखा मानिकपुर में बुधवार को कस्बे के गोविंद नगर निवासी बलराम पांडेय पेंशन निकालने आए। उन्होंने बताया कि खाते से 21 हजार रुपये निकाल कर बाहर आए। वह अपने बेटे को बैग में रखे रुपये देने लगे तो बैग का एक हिस्सा कटा देखा। अंदर हाथ डालकर जांचा तो दस हजार रुपये गायब थे। वह भौचक्का रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस इंडियन बैंक में जांच करते हुए बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। फिलहाल टप्पेबाज का पता नही लग सका है। कस्बावासियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।