चित्रकूट: शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव तथा उनकी टीम द्वारा ट्रैफिक चौराहा कर्वी में नव वर्ष के उपलक्ष्य में वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया। यातायात प्रभारी ने ठेलिया दुकानदारों को भी यथास्थान पर ठेलिया लगाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करते हुए रिफ्लेक्टर लगवाये तथा कोविड-19 के दृष्टिगत आम जनमानस को मास्क लगाने के लिए भी जागरुक किया।