– वैक्सीनेशन कार्य का डीएम ने लिया जायजा
चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने गुरुवार को विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत कोठिलिहाई में वैक्सीनेशन काम का निरीक्षण किया और चैपाल लगाई। उन्होंने गांव के लोगों से कोविडरोधी टीका लगवाने को कहा। साथ ही सरकारी कर्मचारियों को हिदायत दी कि वे अपना बूस्टर डोज अवश्य लगवा लें।
जिलाधिकारी ने गांववालों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिन लोगों को अभी तक वैक्सीन की प्रथम डोज अथवा ड्यू लिस्ट के अनुसार द्वितीय डोज नहीं लगी है, वे अपना वैक्सीनेशन करा लें। जिलाधिकारी ने गांव में चौपाल लगाकर खाद्यान्न वितरण, पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय, आवास, वरासत आदि के संबंध में जानकारी की। उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिए कि जिन लोगों की मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों के नाम वरासत दर्ज कर खतौनी उपलब्ध कराएं। सचिव को निर्देश दिए कि जो पात्र लोग हैं, उनका राशन कार्ड तत्काल बनवा दिया जाए। डीएम ने गांववालों को आश्वस्त किया कि पेयजल की समस्या का जल्द निस्तारण होगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव से कहा कि गांववालों की समस्याओं का संबंधित विभागों से निस्तारण कराएं। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश सिंह, सचिव लेखपाल, ग्राम प्रधान, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।